October 18, 2024 9:47 AM

Menu

महिलाओं ने हल छठ पर की पूजा अर्चना।

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी

संतान सुख व सुखमय जीवन के लिए आज महिलाओं ने समाज सेविका व महिला संगठन की अध्यक्षा श्री मती अनीता गुप्ता के आवास पर पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बलराम जी तथा उनके हल की पूजा अर्चना की!! अनीता गुप्ता ने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भद्र माह के कृष्ण पक्ष पर षष्ठी तिथि पर महिलाएं संतान सुख तथा परिवार के सुख मय जीवन के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चना करती है!!

भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी तथा हल की पूजा कर आशीर्वाद ग्रहण करती है! पूजा से एक दिन पहले माताएं महुआ का दातुन करती है मां गौरी गणेश की पूजा हेतु महुआ के पत्ते का दौना बनाकर पांच रंग का अनाज अर्पित करती है!!पूजा के बाद फसई का चावल और खिसका की सब्जी खाई जाती है!! ब्राह्मणों को दान देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद ग्रहण करते है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On