November 23, 2024 5:07 AM

Menu

सोनभद्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया बिहार बार्डर का दौरा।

वेदव्यास सिंह मौर्य
खलियारी/सोनभद्र-सोनप्रभात

जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र यू पी- बिहार बार्डर पर स्थित मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत चौकी पर गुरूवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया।इस दौरान लाक डाऊन टू के अनुपालन के क्रम में पुलिस जवानों को टिप्स दिए।बार्डर पर यातायात किसी भी दशा न होने पाए का निर्देश दिएऔर क्षेत्र में नक्सल मूमेंट पर पैनी नजर बनाए रखने का भी निर्देश दिए।


एस राज लिंगम जिलाधिकारी सोनभद्र, आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र संयुक्त रूप से सुअरसोत चौकी पर पहुंच कर लाक डाऊन टू के पालन के क्रम में यू पी बिहार बार्डर पर तैनात पुलिस के जवानों को शक्त निर्देश दिए कि लाक डाऊन के दौरान क्षेत्र में यातायात व भीड़भाड़ न हो और लोग घरों से बेवजह बाहर न निकले और क्षेत्र में लोग सोशल डिस्टेंश बनाए रखें। इन सब बिषय का पालन होता रहे, तभी हम सब लोग कोरोना वायरस को मात दे पाएंगे।

इस दौरान गोटीबांध ,साङसोत सरईगाढ से बिहार जाने वाले रास्ते के बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी थी, कि इस क्षेत्र में कुछ दिन पुर्व कुछ संदिग्ध लोगों का रात्रि कालिन चक्रमण हुआ था । पुलिस ने भी सुबह जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और इस रास्ते से चोरी छिपे गैर प्रांत के लिऐ यातायात भी हो रही है।

एस पी  और डी एम ने जाकर गोटीबांध सरईगाढ नकटुआ से बिहार जाने वाले मार्ग का मुआयाना किया और इस मार्ग से भी गैर प्रांत का आवागमन किसी भी हाल में न होने पाऐ का निर्देश प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर को दिए ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On