July 1, 2025 4:24 PM

Menu

बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया।

  • बाबू जी के बताए मार्ग पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जायेगी, तीसरी पीढ़ी राज करेंगी का अनुसरण करने का शोषित वंचित पिछड़ो ने लिया संकल्प।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम कादल अनुभव बाल विद्या मंदिर प्रांगण में शोषित वंचित पिछड़ों के मसीहा स्वर्गीय बाबू जगदेव प्रसाद जी का शहादत निर्वाण दिवस के रूप में गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तेज प्रताप मौर्य ने कहा कि शोषित दलित पिछड़ों के पथ प्रदर्शक मसीहा स्वर्गी बाबू जगदेव प्रसाद नें सामाजिक राजनीतिक क्रांति का बिगुल फूंक कहा कि 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है धन धरती और राज्य पाठ में 90 भाग हमारा है, बाबू जगदेव प्रसाद ने कहा था जिस लड़ाई की बुनियाद आज मैं डाल रहा हूं वह लंबी और कठिन होगी क्योंकि मैं क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूं इसमें आने जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परंतु इसकी धारा रुकेगी नहीं के नारों का व्याख्यान के तहत कहा कि शोषित वंचित पिछड़ों के भागीदारी जनसंख्या के आधार पर शासन सत्ता में सुनिश्चित हों 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा महज 10% के लोगों द्वारा शासन सत्ता पर राज कर संविधान के मूल भावना का अपमान खुलेआम किया जा रहा है l कार्यक्रम को उद्बोधन करते हुए वक्ता सेवानिवृत्त शिव कुमार सिंह कुशवाहा, सेवा निवृत्त कार्यालय अधीक्षक राम ध्यान सिंह, कालीचरण भारती, ज्ञानचंद मौर्य,मीठीनिया से पधारे रामप्रकाश, रामाधार कुशवाहा, दयाशंकर, देवनारायण कुशवाहा, श्याम बिहारी चमार आदि वक्ताओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में जो अधिकारों का वर्गीकरण किया गया है उसका जमीनी स्तर पर शासन सत्ता द्वारा अनुपालन नहीं किए जाने को लेकर बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी स्मृतियों को ताजा करते हुए शोषित वंचित पीड़ित एवं दलितों को एक मंच पर आकर क्रांति की बिगुल अधिकारों के संरक्षण के लिए फुकनी होगी l 5 अगस्त 1974 में बाबू जगदेव प्रसाद को गोली सभा के दौरान साजिश के तहत कतिपय लोगों द्वारा मारी गई थी, उनका जन्म 2 फरवरी 1922 को बिहार राज्य के कुर्था प्रखंड कुरहरि गांव में हुआ था उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी नामक संगठन का निर्माण किया था l मुख्य अतिथि दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आवाज उठाना होगा,लड़ना होगा और जरूरत पड़ी तो जेल जाना पड़ेगा ऐसे संघर्ष में शहादत भी देनी होगी तभी शोषित, वंचित दलित एवं पिछड़ों का सम्मान सुरक्षित होगा l कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा उनकी उक्तियों को ओंजपुर रूप से प्रस्तुत किया गया l अध्यक्षता शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा सेवानिवृत्त कानूनगो द्वारा किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय जगदेव बाबू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया l संचालन सेवानिवृत्त कानूनगो उदय लाल मौर्य द्वारा किया गया l इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी सचिव जसवंत सिंह मौर्य, रामविलास, राम लखन, कुशवाहा प्रवीण कुमार गुप्ता, अर्चना सिंह,विजय कुमार, राजीव संतोष आनंद भारती सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On