- दुद्धी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पीसीएफ के सभापति व दर्जा प्राप्त मंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी।
- ब्लैक लिस्टेड केंद्रों के सचिवों की भूमिका की कराई जा रही जांच।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के ग्रीन स्टार होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यूपी कॉरपोरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ)के सभापति दर्जा प्राप्त मंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी का आगमन दोपहर 1 बजे आगमन हुआ | कार्यकर्ताओं सहित सहकारिता के लोगों ने उनका आदर सम्मान में उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व मोमेंटो भेंट किया| कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरवस्ती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ| जहाँ जिला मंत्री दिलीप पांडेय ,डॉ लवकुश , मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू , जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि बतौर जिला संयोजक बाल्मीकि त्रिपाठी कितने सरल व भाजपा के सच्चे सिपाही है जिन्हें बीजेपी सरकार ने पीसीएफ का सभापति बनाकर उन्हें सम्मानित किया है| क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय ने यहां की समस्यायों को अवगत कराते हुए कहा कि जब भी खाद आता है तो यहां इसकी कमी बनी रहती है ,मांग के सापेक्ष आधी मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाती है और मारा मारी के बीच किसान मायूस होकर चला जाता है , कारण यह है कि इफको यूरिया की रैक मिर्जापुर आती है और गलत रिपोर्टिंग कर अधिकारी यहां पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं भेजते, जबकि यहाँ बिल्ली जंक्शन पर रैक आ सकती है ,इससे किसानों को खाद की उपलब्धता बनी रहेगी ,और किसानों को सुगमता से खाद मिल सकेगी उन्होंने डीसीएफ में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी अवगत कराया तथा यहां की सहकारिता में सुधार लाने की बात कही|
विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन मिर्जापुर लोकनारायण सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र में जो उन्नत्ति होनी चाहिए थी वह उन्नति नहीं हो पायी|जबकिं सहकारिता की भावना इस देश की मूल में बसी है|मोदी जी का कथन सबका साथ सबका विकास भी एक सहकारिता है|सहकारिता एक आंदोलन है जो गरीब किसानों को खेती करने के लिए संसाधन मुहैया कराता है|उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से अपील किया कि किसानों का हित सर्वपरि रखे ,सहकारिता का मतलब ही है कि एक दूसरे का सहयोग इसलिए इसका ख्याल रखे| अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीसीएफ के सभापति बाल्मीकि त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र के कोने कोने में मैं गया हूँ ,यहां के कार्यकर्ताओं से स्वागत की नही आशीर्वाद का अपेक्षा करता हूँ,कार्यकर्ताओं के बल पूरे प्रदेश में यह जिला सोंनभद्र अकेला जिला बना जहाँ सदस्यता सबसे ज्यादा है , बीजेपी का कार्यकर्ता पूरे तन मन से पार्टी का कार्य करता है| अभी आपने कहा कि यहां पीसीएफ का गोदाम जीर्ण शीर्ण है और अतिक्रमण किया जा रहा है तो यहां के अधिकारी सुन ले कि अगर कोई रिपोर्ट अतिक्रमण मुक्त की भेजी गई तो इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहेंगे| जल्द से जल्द संपत्तियों को कब्जे से मुक्त कराएं|स्वतंत्र भारत मे पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र में सहकारिता मंत्रालय बना और इसके मंत्री अमित शाह बने|सहकारिता को आधुनिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है , जो समितियां 2001 से 2022 -23 तक ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है उन केंद्रों के सचिवों की जांच कराई जाएगी कि वे सचिव दूसरे केंद्रों पर तो गड़बड़ी नहीं कर रहे , ऐसे भ्रष्ट सचिवों चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सहकारिता भगवान राम के जमाने से है |अंत में उन्होंने आयोजक मण्डल का आभार जताया |

दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉक्टर प्रजापति ने भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और यहां आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन डीसीएफ चैयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी ने किया | इस मौके पर क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर राय , मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ,पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद , जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति संजू तिवारी , भोला सचिव , अजय प्रसाद ,राकेश गुप्ता,गोरखनाथ अग्रहरी ,मनीष जायसवाल , कुंदन कुमार के साथ सहकार भारती के चैयरमैन राघवेन्द्र पांडेय व एडीसीओ सुरेश प्रसाद मौजूद रहें|

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

