डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के टोला गुरमुरा में टीबी मरीजों के सहायता को लेकर समाज कल्याण राज्यमंत्री एव चोपन ब्लाक प्रमुख ने वितरण किया पोषण आहार समाग्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत मोदी सरकार ने निक्षय मित्र अभियान के जरिए 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

इस अभियान के अंतर्गत मोदी सरकार ने टीबी मरीजों को गोद लेने को बढ़ावा दिया है। इसके तहत ब्लॉक, जिलों या एक व्यक्तिगत मरीज को गोद लेकर उसका संरक्षण कर सकते हैं। इसमें टीबी मरीजों को पोषण और उपचार में सहायता मिलेगी।
बता दें कि भारत में हर साल 20-25 लाख टीबी के मामले सामने आते हैं और लगभग 4 लाख लोगों की इस बीमारी से जान चली जाती है। मौजूदा समय में 13.5 लाख टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 9 लाख से अधिक मरीजों ने निक्षय मित्र अभियान के तहत खुद को गोद लेने के लिए सहमति दी है।
वहीं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ शुक्रवार को विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में रोड से लगभग डेढ़ सौ मीटर पैदल खेत के रास्ते से चलकर टीवी के मरीज से मिलकर हालचाल जाना और दवा के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।
इस संदर्भ में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं जो दो अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाड़ा चलाए जा रहे अभियान के तहत हमलोग जितने भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि हैं सभी लोगों को आदेशित किया गया हैं कि इस योजना के तहत क्षेत्र में जो गरीब तबके के लोग हैं उनकी सेवा करें।

उन्होंने ने बताया कि सेवा पखवाड़े अभियान के तहत आज टीवी के मरीज किसमतिया पत्नी स्व0 रामजीत गोड़ उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी गुरमुरा (कोटा) से मिलकर हालचाल लिया गया और दवा के लिए प्रेरित किया गया कि वह समय पर दवा खाए और जल्द से जल्द स्वस्थ होए और साथ ही उस मरीज के परिजन बताया गया कि सरकार के तरफ से हर महीने पांच सौ रुपये खाते में आएंगे जिससे इनको पोष्टिक आहार मंगाकर खिलाना है।

समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने अपने साथ लाए गुड़,चना, मुंगफली एवं पोष्टिक आहार पावडर जो चोपन ब्लाक प्रमुख लीलावती देवी के साथ खुद मरीज को दिया।
इस मौके पर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़, ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह, गुड्डू, विजय यादव, रामखेलावन सिंह गोड़,शिवनारायण उरांव, विजय यादव, सीएचसी चोपन सुपरवाइजर विजय कुमार, रामप्रवेश सोनी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

