August 3, 2025 1:03 AM

Menu

सोनभद्र : 14 पशुओं सहित दो पीकप और चार तस्कर गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के पन्नूगंज पुलिस ने 14 पशुओं सहित दो पीकप और चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बतादें कि सोनभद्र जिले से बिहार के लिए पशु तस्करी रोकना एक चुनौती बन गई है।आए दिन पशुओं को लेकर पशु तस्कर बिहार जाते हैं। तस्करों की खुफिया नेटवर्क इतना जबरदस्त है कि पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। शनिवार की सुबह पांच बजे मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के शिवपुर गेट के पास गाड़ा बंदी कर दो पीकप पकड़ी गई। दोनों पीकप में सात सात पशु एक के उपर एक बेतरतीब ढंग से प्लास्टिक की रस्सी से बांधे हुए थे।अन्धेरे का लाभ उठा कर दो तस्कर भाग निकले।चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। सबको कब्जे में लेकर गाड़ी संख्या यूपी 64 ए टी 9664, यूपी 64 ए टी 8655,को सीज कर मिन्टू सेठ पुत्र नन्हकू सेठ निवासी दिघार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार, रमेश शर्मा पुत्र काशी शर्मा निवासी दिघार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार,इन्द्रजीत पुत्र सुदर्शन खरवार निवासी दिघार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार,मेंहक पुत्र शुक्कर मुसहर निवासी बलियारी थाना रायपुर जिला सोनभद्र और भागने वाले विजय सिंह खरवार पुत्र अज्ञात निवासी डुमरकोन थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार और मनीष कुमार पुत्र कमला निवासी दिघार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार के खिलाफ 3/5ए/8और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On