August 2, 2025 10:48 PM

Menu

म्योरपुर रामलीला :  सीता स्वयंवर लीला का मंचन,धनुष टूटते ही जय श्री राम का उदघोष।

  • हजारो की संख्या में दर्शको ने रामलीला मंचन का आनन्द उठाया।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

 श्री राम लीला कमेटी म्योरपुर के तत्वावधान में रामलीला स्टेज पर चल रही श्री रामलीला के छठवें दिन शुक्रवार की रात कलाकारों ने सीता स्वयंवर व धनुष यज्ञ की लीला का शानदार मंचन किया। सीता स्वयंवर में भगवान श्री राम ने शिव धनुष को उठाया तो पूरा ब्रह्मांड कांप उठा। पंडाल जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।


रामलीला की शुरूआत में जनकपुर में जनक जी अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर के लिए देश देशांतर के राजाओं को बुलवाते हैं और शिव धनुष को उठाने व प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त रखते हैं।
बन्दी जन ने अपने कुशल अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया । इस दौरान रावण-बाणासुर संवाद की लीला देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे।
बारी बारी से सभी राजा धनुष को उठाने का प्रयास करते है कोई राजा धनुष को उठाना तो दूर उसे हिला नही पाया है जिसे देख जिससे दुःखी होकर राजा जनक कहते है हे दिप दिप के राजा गड़ हम किसे कहे बलसाली है हमको तो पूर्व विश्वास हुआ पृथ्वी बीरो से खाली जिसे सुन लक्ष्मण जी आँख बबूला हो जाते है।


इस दौरान कमेडियन कर रहे पेटन सरकार और उनके चेले ने अभिनय कर खूब हंसाया अंत में प्रभु श्री राम गुरू विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष को उठा कर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं, फिर सीता जी का विवाह श्री राम से हो जाता है। शिव धनुष तोड़ने की आहट हिमालय पर्वत तक जाती है। इसकी सूचना परशुराम जी को होती है और वे स्वयंवर स्थल पर पहुंच जाते हैं। यहां राम व लक्ष्मण से उनका संवाद होता है। अंत में परशुराम जी को यह ज्ञात हो जाता है कि विष्णु भगवान का अवतार हो चुका है और श्री राम से क्षमा मांग कर वापस चले जाते हैं।

परशुराम का अभिनय आनन्द तिवारी,राम की भूमिका में अंकित अग्रहरी लक्ष्मण प्रियांशू यादव, रावण सत्यपाल सिंह , बाणासुर शनि रुद्रा,तो वही दुष्ट राजा और राजा रहे प्रिंस सोनी,प्रिंस अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,सोहन सोनी ब्यास की भूमिका कालिका प्रसाद यादव ने निभाई, इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सहकोषाध्यक्ष सन्दीप अग्रहरी, मंडली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,अंकित कुमार,रंजन,सुनील,श्यामू, रामु,वालेंटियर प्रमुख आलोक अग्रहरीआदि कलाकार मौजूद रहे।
सदस्यगण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On