August 2, 2025 2:36 PM

Menu

आवश्यक सूचना: गुमशुदा धीरज कुमार गुप्ता की तलाश।

Sonbhdra :

धीरज कुमार गुप्ता उम्र 27 साल N T P C दादरी नोएडा में कार्यरत था दिनांक 28 .9.22 को अपने रूम से सुबह 6 बजे मेस के कुछ साथियों के साथ ऑफिस की गाड़ी से सब्जी लेने कैंपस के बाहर निकला सब्जी लेने के बाद धीरज कुमार गुप्ता ने अपने साथियों से बोला कि आप लोग वापस जाओ मै दिल्ली जाऊंगा। साथ ही एक मेल अपने बड़े भाई को भेजा कि भैया आप अब पापा का ख्याल रखना इसी बात को लेकर उसके घर वाले परेशान हो गए और नोएडा पहुंच कर उसके परिजनों ने पुलिस में एफ आई आर दर्ज करा दिया।

गुमशुदा की तलाश

धीरज कुमार गुप्ता का मोबाइल भी कमरे में मिला पुलिस की निगरानी में कमरा खोला गया। बहुत प्रयास किया जा रहा है ये लडका दिल्ली में ही कही आप पास हो सकता है,
धीरज कुमार गुप्ता (अग्रहरि) पुत्र कैलाश चन्द्र अग्रहरि निवासी गोलमर्केट जयंत ये विनोद अग्रहरि जयंत के भतीजे है, जो अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज में उपाध्यक्ष हैं किसी भी तरह की जानकारी पर निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें।
1- विनोद जी सिंगरौली,
मोबाइल- 94251 79210
2- विन्देश्वरी प्रसाद अग्रहरी
मोबाइल- 9406738280

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On