December 25, 2024 7:20 AM

Menu

झोला पुस्तकालय मुहिम गली गली शिक्षा का अलख जगाने हेतु तत्पर।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र : झोला पुस्तकालय मुहिम से गली गली बच्चो के बीच में जगा रहे शिक्षा का उपक्रम , डाला नगर में पांच वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन झोला पुस्तकालय के माध्यम से बच्चो में शिक्षा के बीज बो रही है। पिछले वर्ष गाँधी जयंती पर डाला के मलिन बस्ती में झोला लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को सिर्फ साक्षरता से ही नहीं बल्कि कहानियों के माध्यम से उनके भीतर अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास, तार्किक एवं नैतिक गुणों का विकास कर रही है। स्कूल से लौटने के बाद बच्चे इस कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ना लिखना सीखने की चुनौती को कम कर पा रहे हैं। संस्था की सह संस्थापक किरण बताती हैं कि हम अपने कार्यों के माध्यम से सरकार के निपुण् भारत लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहयोग कर रहे हैं ताकि इस लक्ष्य को तय सीमा में प्राप्त किता जा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने बापू को केंद्र में रखकर चित्र भी बनाएं। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवम समाजसेवी विद्याशंकर पांडे मौजूद रहे। विधायक भूपेश चौबे ने बच्चों को महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामना के साथ लाल बहादुर शास्त्री का दिया गया प्रसिद्ध नारा जय जवान जय किसान के बारे में बच्चो को बताया एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नवसृजित नारे जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने उपक्रम संस्था के कामों की प्रशंसा की और भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वाशन भी दिया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर ओम प्रकाश तिवारी , धीरेंद्र प्रताप सिंह ,मुकेश जैन , ए आर पी अरविंद कुमार
बबलू निषाद ,सूर्य प्रकाश गुप्ता, मंगलम तिवारी ,शुभम , विकाश , नूतन, तुलिका, निशा, खुशबू , आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उपक्रम संस्थान की संस्थापक किरण तिवारी ने किया ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On