म्योरपुर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह सुरक्षा का जायजा लिया
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित गुरुद्वारा मोड़ पर श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में हो रहे दुर्गा पूजन में मंगलवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा माता रानी का विधि विधान से पूजा कर आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं में फलाहारी व प्रसाद का वितरण किया गया पूजा करा रहे मुन्ना पंडित ने बताया कि नवरात्रि के नवम दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं।शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं। मां के चार हाथ हैं। मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और च्रक धारण किया है। मां सिद्धिदात्री को माता सरस्वती का रूप भी मानते हैं।
नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किया जाता है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष उमेश अग्रहरी,कोषाध्यक्ष शशांक अग्रहरी,शशि कांत,जितेंद्र,सोनाबच्चा अग्रहरी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,वीरेंद्र सोनी,अमित रावत,अंकित जायसवाल(भोलू जी)आशीष अग्रहरी,अभय अग्रहरी,पूर्व बीडीसी संजय अग्रहरी बड़ी संख्या में माता बहने व आदि ग्रामीण तथा सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।