November 22, 2024 11:51 AM

Menu

रेनुकूट हिण्डाल्को की रामलीला को देखने के लिये उमडाता है जन सैलाब।

लेख:-यू.गुप्ता – सोन प्रभात

रेनुकूट
हिंडाल्को रेनुकूट मे रामलीला का शुभारंभ छब्बीस सितम्बर से हो चुका है। आपको बताते चले की दे कि इस संम्पूर्ण रामलीला मंचन में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोग और उनके बच्चे इस सुदंर रामलीला का मंचन बडे ही उत्साह पूर्वक करते हैं। रेनुकूट की इस रामलीला को देखने के लिये पिपरी, अनपरा, दुद्धि, डाला, म्योरपुर, बभनी, चपकी आदि सुदूर क्षेत्रों से लोग अपने अपने वाहनो से देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा होती है । इस रामलीला का मंचन बच्चो के नृत्य सहित होता है।यह रामलीला पूरे नौ दिनों तक खचाखच दर्शको से भरी रहती है। बच्चो का उत्साह देखते ही बनता है।बडे बुजुर्ग इस रामलीला को बडे ही उत्साह पूर्वक बैठकर देखते है।

इस रामलीला के निदेशक सुनील परवाल जी ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी यह रामलीला का मंचन हो रहा है इस इस वर्ष रामलीला का मंचन बडे ही हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन के पहले दिन लगभग ढ़ाई सौ कलाकारों द्वारा मंच पर एक साथ श्री रामचन्द्र कृपालु भगवन आरती का पाठ किया गया।इस रामलीला का यह मंचन छब्बीस सितम्बर से शुरू होकर पाँच अक्टूबर झांकी और रावण के पुतले के दहन साथ ही समाप्त हो जायेगा।

इस अवसर पर सुनील परवाल जी ने कह कि “भगवान श्री राम के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है माता-पिता की आज्ञा का पालन करना और हमेशा अपने गुरु का आदर करना चाहिए। कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On