August 2, 2025 2:40 PM

Menu

बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय चौकी परिसर में शुक्रवार की शाम मुस्लिमों के आगामी त्यौहार बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा व सीओ आशीष मिश्रा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमें मुस्लिम समुदाय के अगुवा लोगों के द्वारा त्यौहार के मद्देनजर विभिन्न आयोजनों को लेकर जानकारी जानकारी ली गयी|सदर कल्लन खाँ ने बताया कि शनिवार की रात्रि में 8 बजे से मिलादुलनवी का तकरीर का कार्यक्रम मस्जिद प्रांगण में होगा जिसमें उलेमाओं , मौलाना व मुफ़्ती द्वारा तकरीर पढ़ी जाएगी| वही रविवार की सुबह ईदगाह से जुलूस निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधु लोगों को मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाइयां देते हुए अमवार मोड़ तो जाएंगे फिर वहां से वापस होकर जामा मस्जिद दुद्धी तक आएंगे जहाँ 2 घंटे की तकरीर पढ़ी जाएगी| इसी तरह से बघाडू व निमियाडीह के सदर द्वारा त्यौहार के आयोजन को लेकर जानकारी दी गयी|जिस पर सीओ आशीष मिश्रा ने पीस कमेटी की बैठक में आये लोगों को कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरू नही होगी न ही जुलूस का रूट परिवर्तन होगा ,कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आप उपजिलाधिकरी से परमिशन ले ले पूरी आपकी पूरा सहयोग करेगी ,बिना परमिशन कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा ,डीजे का प्रयोग वर्जित है | इस मौके पर जामा मस्जिद सदर कल्लन खां ,शाबीर अली , अलमुद्दीन सेराजी ,मुन्ना ,अल्लाह ,जीसान खाँ ,रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवासत्व,कमल कुमार कानू ,दिलीप पांडेय ,मनोज सिंह बबलू कुलभूषण पांडेय ,रामपाल जौहरी , प्रेमचंद्र यादव ,राकेश आजाद के साथ प्रशासन की तरफ से प्रशिक्षु सीओ अमित कुमार ,प्रभारी निरीक्षक ,श्रीकांत राय ,क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ,अमवार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह , एसआई एनामुल हक खाँ मौजूद रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On