August 2, 2025 9:59 PM

Menu

रेणुकूट मे श्री राम लीला परिषद द्वारा निकाली गई श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा।

लेख:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात


रेणुकूट हिंडालको कॉलोनी में श्री राम लीला परिषद द्वारा नौ दिनों तक भगवान श्री रामचंद्र जी की रामलीला के पश्चात एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

हिंडालको रेणुकूट के अधिकारी श्री नागेश और जसवीर सिंह द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात की शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। यह शोभायात्रा हिंडालको कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई, वापस श्री रामलीला परिषद के मैदान में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान इस शोभायात्रा में भगवान रामचंद्र जी की रथ के साथ साथ बजरंगबली जी का भी वाहन उनके पीछे रावण और मेघनाथ की झांकी शोभा को और भी बढ़ा रहे थे।

वही कॉलोनी परिसर में जगह जगह पर श्री रामलीला परिषद के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया था। इस शोभायात्रा के आगे पिपरी थाना अध्यक्ष अजय सिंह और रेनुकूट चौकी इंचार्ज जी शोभायात्रा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आगे आगे चल रहे थे।

शाम को लगभग 6:00 बजे रावण दहन का कार्यक्रम और आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया था। इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे। रावण दहन के पश्चात भगवान राम चंद्र की झांकी भी दिखायी गयी थी।

रोटरी क्लब और लायंस क्लब के द्वारा अलग-अलग जगहों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी श्री राम लीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने संपूर्ण रामलीला के मंचन को सफल बनाने और इस शोभा यात्रा को अभूतपूर्व बनाने के लिए लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया । इस अवसर पर श्री सुनील पोरवाल जी ने कहा कि श्री भगवान रामचंद्र जी के जीवन से हमें अपने माता पिता और गुरु का गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On