August 3, 2025 3:23 AM

Menu

ईद मिलाद उन नबी के त्योहार मद्देनजर निकली जुलूस।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- आज पूरे देश में ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम वर्ग को पर्व की शुभकामनाएं दी। मुस्लिम समाज बंधुओं में त्यौहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद की शान में तकरीरें हुईं। मुस्लिम इलाकों से रविवार सुबह फजर की नमाज के पहले तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए। हुजूर की शान में नातिया कलाम पेश किए गए।


वही डाला में ईद उल मिलाद उन नबी का जुलूस डाला जामा मस्जिद से युवाओं के द्वारा निकाली गई जिसमें आज सुबह डाला मस्जिद से डाला बाडी होते हुए खन्ना कैंप से वापस लाया गया फिर दोपहर बाद तीन बजे से डाला बाजार होते हुए निजी कंपनी के आवासीय परिसर होते हुए सेक्टर बी चौराहे पहुंच कर वापस डाला जामा मस्जिद लाकर जुलूस का संपन्न करवाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


जिसके उपरांत वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी अपने सभी स्टाफ के साथ डटे रहे
इस दौरान जहीरूद्दीन इश्तियाक अहमद फिरोज खान मुनव्वर अली मोहिउद्दीन अंसारी इकबारु शाहनवाज शाह कलाम शाकिर मंसूरी हसनैन इमरान मिराज यूनुस खान गुलाम गोश्त निजाम सद्दाम मुमताज, शाकिर मंसूरी रियाज रहिम, रियाज कुरैशी परवेज आलम,अशरफ साहब दिलकुम अंसारी मुमताज सिद्दीकी आफताब मेराज दानिश जाकिर एवं युवा शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On