August 2, 2025 10:47 PM

Menu

परनी गांव में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर।

  • वन,राजस्व, पुलिस की सँयुक्त टीम द्वारा 12 हेक्टर भूमि कराया गया अतिक्रमण मुक्त।
  • सुरक्षा के दृष्टि से कई थानों की पुलिस रही मौजूद।
  • इस बड़ी कार्यवाही से अवैध कब्जा कर्ताओ में हड़कम्प।
  • मामला म्योरपुर रेंज क्षेत्र के परनी गांव का मामला।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

म्योरपुर रेंज क्षेत्र के परनी गांव में सोमवार को वन भूमि की जीमन पर कई वर्षों से घर बना कर रह रहे ग्रामीणों के मकानों पर चला बुल्डोजर बताते चले कि 12 हेक्टर वन भूमि पर बने ढेर दर्जन कच्चे मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।


उक्त गांव में एक दशक से कब्जा कर खेती कार्य ग्रामीण कर रहे थे उनके मकानों एवं दुकानों को एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्र व प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन मिश्रा थाना प्रभारी म्योरपुर दीपेंद्र सिंह की अगुवाई में कई थानों की फोर्स पीएससी तथा वनकर्मियो की टीम ने तीन जेसीबी मशीन के साथ 11 बजे मौके पर पहुँच मकान स्वामियों को अपने सामान घर से निकालने का अवसर दे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की तीन घण्टे से अधिक चली कार्यवाही के दौरान ढेर दर्जन छोटे बड़े कच्चे मकान ध्वस्त किये गए इस दौरान अवैध ढंग से काट कर रखे हुए साखू के बोटे भी बरामद किए गए।

जिन्हें वन कर्मी उठवा कर रेंज परिसर ले गए ध्वस्तीकरण के दौरान कोई अप्रिय धटना न घटे इसके लिये भारी संख्या में फोर्स तैनात रही जिससे परनी का जंगल छावनी में तब्दील हो गया इस दौरान रेंजर शहजादा स्माइलुद्दीन,अनपरा रेंजर,दुद्धी रेंजर एवं विंढमगंज रेंजर,वन दरोगा विजेंद्र कुमार,श्याम लाल,शकील खान,सहित वन कर्मी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On