August 3, 2025 9:12 AM

Menu

डाला : स्थानीय युवती के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में युवाओं ने कंपनी गेट पर किया विरोध प्रदर्शन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला(सोनभद्र) बीती शाम अल्ट्राटेक हॉस्पिटल में इलाज हेतु जा रही युवती को परेशान किए जाने व उसे रात के समय सुनसान झाड़ियों से भरे रास्ते से अस्पताल जाने हेतु मजबूर किए जाने के विरोध में डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने कंपनी गेट पर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा सदा से ही स्थानीयो का शोषण किया जा रहा है किंतु कल कंपनी ने सारी हदें पार कर दी जब डाला चढ़ाई निवासी एक युवती को अस्पताल हेतु मुख्य द्वार से जाने से रोक दिया गया।

अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा हमेशा ही स्थानियों के साथ बाहरियो जैसा व्यवहार किया जाता है और डाला में बाहरी भीतरी का माहौल बनाया जाता है। इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि कंपनी द्वारा पहले आईटीआई कॉलेज को बंद कराया गया क्योंकि यदि स्थानीय इनके कॉलेज में पढ़ेंगे तो इन्हे उन्हें रोजगार व अप्रेंटिस भी देना होगा,इसके बाद कंपनी द्वारा स्थानीय नगरवासियों को कंपनी कैंपस में मौजूद खेल मैदान में जाने से रोका गया,किंतु इस बार कंपनी ने कल हमारी बहन के साथ जो सुलूक किया है इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उक्त प्रकरण में दोषी गार्डों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद, नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत पाल,अवनीश पांडे,अहमद हुसैन,गोविंद भारद्वाज,शिवम बरनवाल,अक्षय खरवार,अमित सिंह,विवेक सिन्हा,रितेश,गौतम भारद्वाज, करन महतो,आशीष जयसवाल,राजू त्रिपाठी,सलीम,यासिफ,साहिल,आदि युवा मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On