रजखड़:- सर्पदंश से महिला की हुई मौत, झाड़ फूक में देरी से नही मिल सका समय ईलाज।

जितेंद्र चन्द्रवंशी
दुद्धी- सोनप्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र- स्थानीय कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में बीते शुक्रवार की 6:00 बजे गेहूं का फसल को खेत से उठाते समय किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे महिला के पैर से ब्लड आने लगा परिजनों द्वारा आनन फानन में पहले झाड़-फूंक कराया गया। हालत में सुधार न होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी लाया गया।

परिजनों ने बताया कि रजखड़ निवासी अनीता देवी पत्नी रामअधीन शर्मा , शाम को गेहूं का फसल उठाने खेत में गई थी। गेहूं के फसल के नीचे एक सर्प बैठा हुआ था, जिसने उसे डस लिया था।आज अस्पताल में इलाज के दौरान 10:00 बजे मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On