दुद्धी: बगैर मास्क लगाये बाहर निकले तो खैर नहीं ।

  • ~ दो दिनों में दुद्धी कोतवाली ने 20 लोगो के खिलाफ मामला पंजीकृत कर निजी मुचलका भराकर छोड़ा

जितेन्द्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी – सोनभद्र/सोनप्रभात

सावधान!
दुद्धी कोतवाली अंतर्गत अगर आप बिना मास्क या गमछा लपेटे या चेहरा ढके घरों से बाहर निकले तो कोरोंना नामक वैश्विक महामारी की निगरानी में जुटी कोतवाली पुलिस दुद्धी द्वारा आप के खिलाफ मामला पंजीकृत कर और मुचलके भरवायेगी।  तभी आपको प्रशासन से राहत मिल पाएगा। अन्यथा प्रशासन की एडवाइजरी का अक्षरसह पालन करें ,और घर से निकले तो मास्क या गमछे आदि का प्रयोग चेहरा ढकने में अवश्य करें । अन्यथा कानूनी कार्रवाई के शिकार आप हो सकते हैं।

यही वाकया दुद्धी कोतवाली में देखने को मिला । 2 दिनों में 20 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर निजी मुचलके पर लोगों को छोड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अपनी और देश की सुरक्षा की ख़ातिर सभी सावधानी बरतें ।अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On