August 3, 2025 3:23 AM

Menu

कृषि निवेश मेला प्रदर्शनी का आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड परिसर अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सभागार में रवि फसल की अत्याधुनिक औषधि युक्त उन्नत स्वास्थ्य खेती को लेकर कृषि निवेश मेला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि रंजना चौधरी ने कहा कि निरोग काया और लंबी जीवन के लिए उन्नत जैविक खेती के द्वारा स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए सतत प्रयास इमानदारी पूर्वक कर रही है जिससे आत्मनिर्भर भारत हो सके।

पूर्व जिलाजज राजन चौधरी ने किसानों की जागरूकता के लिए आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अत्याधुनिक खेती अपनाए जाने की बात कही। इस मौके पर प्राकृतिक खेती, स्वस्थ अन्न औषधि युक्त पैदा करने की वक्ताओं ने बात किसानों के समक्ष रखी।

किसानों को निशुल्क मटर,मूली,सरसों आदि का बीज वितरण किसानों को किया गया। ईस्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फुट, गरम मसाला, गरम मसाला तेजपत्ता, इलाहाबादी अमरूद सफेदा, लौंग,आंवला आदि के स्टाल प्रदर्शनी में लगाए गए। इस मौके पर मंचासीन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विंढमगंज शेषमणि चौबे पंकज कुमार मिश्र कृषि वैज्ञानिक , डॉक्टर मोहर लाल मुख्य पशु अधिकारी , सर्वेश सैनी, प्रधान गरीबा पाल, संजय कुमार,भोला प्रसाद, सहित प्रगतिशील किसान गौरी शंकर कुशवाहा, हरिचरण,इंद्रावती रुक्मणी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On