October 18, 2024 11:07 AM

Menu

दुद्धी – चिकित्सक की बेटी राजनंदनी ने ” सेवा परमो धर्मः ” पुस्तक उपराष्ट्रपति को भेंट कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी, सोनभद्र पेशे से चिकित्सक और अपने क्लीनिक के माध्यम से मरीजों की सेवा करने वाले डॉ विनय कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 8 दुद्धी सोनभद्र की लाडली बिटिया राजनंदनी नें जब “सेवा परमो धर्म : ” पुस्तक संत ईश्वर फाउंडेशन के महासचिव एवं संपादक सुश्री वृंदा खन्ना के सानिध्य में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पुस्तक दिल्ली में भेंट की तो मां श्रीमती ज्योत्सना देवी पिता डॉ विनय कुमार गुप्ता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ज्ञात कराना है कि उक्त पुस्तक का औपचारिक विमोचन 13 नवंबर 2022 को विज्ञान भवन दिल्ली में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज जी द्वारा संत ईश्वर सम्मान समारोह में किया गया था इस खुशियों के पल के साक्षी केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पदम् श्री जवाहरलाल कौल, न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली, फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल खत्री जैसी शख्सियत उपस्थित रहे l उक्त पुस्तक सौ परमारथ के कार्य में लगे लोगों के जीवन के त्याग की गाथा का वृतांत है, जिसमें लेंखन का कार्य दुद्धी की बेटी राजनंदनी द्वारा किया गया है l इस पुस्तक में संपादन का सहयोग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के ओ एस डी श्रवण बघेल जी द्वारा किया गया है l महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया l इस बात की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा जैसे हुई, क्षेत्र में खुशी की लहर मानों दौड़ गई, जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जी, महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सह संयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया,भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार जयसवाल, विहिप के संदीप कुमार गुप्ता, गोपाल चंद्र भगत, दीपमाला जयसवाल,मधु जायसवाल, शशि गुप्ता, पूजा जायसवाल, छोटे लाल गुप्ता एडवोकेट,पीयूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, राजेश कुमार जयसवाल, अर्चना जयसवाल, राजेश जौहरी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध शुभचिंतको नें राजनंदनी को प्रगति पथ पर अग्रसर बने रहने का आशीर्वाद प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On