November 22, 2024 11:01 AM

Menu

गांव के भोले भाले लोगों को जाहिल समझते है ठेकेदार, कई महीनों से सड़क की पेंटिंग अधूरी, धूल फांक रहे रहवासी।

  •  चौना से धनखोर को जोड़ने वाली आधी अधूरी सड़क पर क्यों नही पड़ी रही किसी की नजर ?
  • पेंटिंग कार्य कई महीनो से अधूरा छोड़ ठेकेदार मुंशी सब लापता, उड़ते धूल से रहवासियों का जीना मुहाल।

म्योरपुर/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद के बभनी विकासखंड अंतर्गत चौना गांव से धनखोर जोड़ने वाली मार्ग के निर्माण में कितनी लापरवाही बरती गई है, बता पाना संभव नही है। प्रारंभ से ही लचर प्रबंधन और ठेकेदार की मनमानी का परिणाम रहा यह मार्ग आज तक पूरा नहीं हो पाया है, सड़क की पेंटिंग अधूरे में छोड़ दी गई है। जिसका परिणाम लोगो को धूल खा खा कर भुगतना पड़ रहा है।

सड़क निर्माण के मानक पर भी कई प्रश्नचिन्ह

सड़क निर्माण के प्रारंभ में भी काफी सुस्त तरीके और घटिया सामग्री का प्रयोग कर सड़क का निर्माण किया गया है। एक साल से ज्यादा समय लग गया फिर भी 4 किलोमीटर का सड़क पूर्ण रूप से नही बन पाया, या कागज पर ही निर्मित होकर रह गया। आज भी सड़क की पेंटिंग लगभग 1 किलोमीटर तक नही की गई। जिससे उड़ती धूल लोगो का जीना दुश्वार किया हुआ है।

रहवासियों ने जताया विरोध, जल्द से जल्द सड़क की पेंटिंग पूर्ण करने की मांग

धनखोर में सड़क पूर्ण नही हुई है इसके विरोध में लक्ष्मण प्रसाद, विवेक कुमार, जगदीश प्रसाद, लल्लन प्रसाद, नंदलाल, पंकज, विनोद, रामचंद्र, अमरेश आदि ग्रामीणों ने इस उड़ते धूल से निजात हेतु जल्द से जल्द सड़क की पेंटिंग पूर्ण कराने की मांग की है।

Read Also : Sonbhadra News : वैवाहिक कार्यक्रम से वापस हो रही बस पलटी,आधा दर्जन यात्री घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On