August 2, 2025 10:44 PM

Menu

जल जीवन मिशन के तहत हो रही भर्ती प्रक्रिया में धांधली का लगा आरोप, विरोध में उतरे सैकड़ो।

  • दुद्धी ब्लॉक में युवाओं का उमड़ रहा जनसैलाब।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र| जल जीवन मिशन हर घर नल योजना के तहत दुद्धी ब्लॉक के 58 ग्राम पंचायत में 2 प्लम्बर 2 इलेक्ट्रिशियन , 2 फिटर, 2 पम्प ऑपरेटर, 2 मोटर मकैनिक व 3 राज मिस्त्री का चयन किया जा रहा है। दुद्धी ब्लॉक के ज्यादातर ग्राम पंचायतों के प्रधानों द्वारा सूची मांग कर जल निगम के अधिकारियों व जेई द्वारा ट्रेनिग उपरांत युवाओ को टूल्स का वितरण एक ही दिन में कर दिया गया, यह सब होता देख प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विरोध की लहर उठने लगी है ।

युवाओं का आरोप है कि इस प्रकार के भर्ती प्रक्रिया में क्या प्रक्रिया अपनाई गई यह किसी को पता नही है, ग्रामीण बेरोजगार एक दूसरे से पूछ ताछ करने में जुटे हुए है । आरोप है कि प्रधान मनमानी दिखाते हुए अपने चहेतों का लिस्ट बना कर दे दिए है ग्रामीणों का मांग है कि इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए खुली बैठक कराकर सबके सहमति से पात्रों का चयन होना चाहिए । आज काफी गहमा गहमी के बीच पूर्व ग्राम प्रधान दुमहान रामनरेश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवा दुद्धी ब्लॉक कार्यालय पहुँच कर विरोध जताया ठीक उसी प्रकार से झारोखुर्द, पकरी, करमडाड के युवाओ ने विरोध जताते हुए पारदर्शिता पूर्वक चयन किये जाने की मांग को लेकर बारी बारी से बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की । उधर ग्राम पंचायत गुलालझरिया में भी यही स्थिति देखी जा रही है ।इस मौके पर दीपक कुमार, जसलाल, अभिषेक, अनिल कुमार, धीरज कुमार, दीनानाथ, विजय कुमार, ईश्वर प्रसाद, अजय कुमार, अभिषेक, दीनानाथ, तेज प्रताप, के साथ कई दर्जन लोग मौजूद रहे| इस सम्बंध में बीडीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि इस चयन के लिए कोई फार्म यहां ब्लॉक स्तर से नही दिया जा रहा चयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर से प्रधानों से सूची मांगी गई थी जो सूची प्राप्त हुआ होगा वह नाम जल जीवन मिशन के अधिकारियों को दिया गया है । यह कोई भर्ती नही है इस पर कोई वेतन नही मिलना ,कृपया लोग भ्रम ना पाले । प्रशिक्षण उपरांत जिन्हें टूल्स प्रदान किया गया है वह ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की खराबी आने पर मरम्मत कर अपना जीवकोपार्जनकरेंगे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On