August 2, 2025 11:07 PM

Menu

“म्योरपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न,विकास में जनप्रतिनिधि भागीदार बने।” – विधायक राम दुलार सिंह

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

सोमवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत म्योरपुर की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ व विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बैठक में आये ग्राम प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र द्वारा पूर्व की कार्यवाही पढ़कर सुनाया गया एवं पिछले वर्ष किये गए विकास कार्यो की पुष्टि किया गया।बैठक में जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ ने कहा कि गांवों के विकास में जनप्रतिनिधि भागीदार बने और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए।यदि कोई भी समस्या हो तो मुझे लिखित रूप से दें ताकि समस्या का अतिशिघ्र समाधान किया जा सके।सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए।उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि जल मिशन के तहत 13 पात्रों का जो चयन हो रहा है उसे खुली बैठक के माध्यम से कराए ।


ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान हर हाल में होगा।विकास कार्यो में ग्राम पंचायत अधिकारी व तकनीकी सहायकों द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता न वरती जानी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करायी जाएगी।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी द्वारा विन्दुवार प्रधानमंत्री आवास,मुख्यमंत्री आवास,शौचालय निर्माण,मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यो एव आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन के बारे में जानकारी दिया।पशुचिकित्साधिकारी डॉ विवेक सरोज द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भधारण,टीकाकरण,पशु बीमा एवम सुअर पालन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।सुअर पालन में किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।चिकित्साधिकारी संजीव बिंद ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि जिन पात्र लोगो को शौचालय न मिला हो वे उनका नाम चयन कर सूची में नाम डलवा दें।जो हैंडपंप खराब पानी दे रहे है उनको रिबोर की सूची में डालकर उनका रिबोर करवाये।पेयजल की समस्या प्रमुख समस्याओं में से एक है उसपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

इस दौरान डिफ्टी सीएमओ सोनभद्र,
किरविल जिला पंचायत,जनक धारी, जरह जिला पंचायत सदस्य राम बिचार,खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी,सहायक विकास अधिकारी रविदत्त मिश्र,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव,पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक सरोज,सुजीत कुमार,
विधायक प्रतिनिधि ज्ञानदास,सुधीर कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार,इरफान खान,आशीष कुमार ,दीपक अग्रहरी,सुरेंद्र रवानी ,संतलाल,बर्फी लाल,सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On