February 6, 2025 4:42 AM

Menu

वैश्य एकता रैली,राम लीला मैदान वैढन में 12 जनवरी को।

  • जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है । – आशुतोष सोनी

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

यह कहना है दिनांक 12 जनवरी को विशाल वाहन रैली तथा वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में लगे जिला इकाई सिंगरौली के तेज तर्रार युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशुतोष सोनी का।

आज विभिन्न वैश्य उप वर्ग के जिला प्रभारियों के साथ गुरु कृपा लॉज में संवाद स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफलता हेतु गहन विचार मंथन हुआ!! सभी आमंत्रित वैश्य बंधुओं ने समाज के उन्नयन तथा संगठन को मजबूत एवम एकता बनाए रखने हेतु एक मत से समर्थन किया!! बताते चले वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी के नेतृत्व में युवा टीम सूदूर क्षेत्रों में जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रित कर रहे है!! इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्त ( पूर्व मंत्री मप्र) तथा अनेक उपवर्गों के सम्मानित पदाधिकारी गण पधार रहे है !!इसी तारतम्य में आज अनेक वैश्य समाज के उप वर्ग ( घटक दल) इस बैठक में शामिल हुए वहां उन वैश्य बंधुओं का स्वागत जिला अध्यक्ष राजा राम केशरी तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य समाज सेवी संजीव अग्रवाल, युवा इकाई संरक्षिका श्री मती आरती बंसल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,श्री मती अनीता गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला ने स्वागत किया!! इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशुतोष सोनी द्वारा एक संकल्प पत्र का वाचन किया गया जिसमे वैश्य समाज के बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करना तथा जिला सम्मेलन में अपने साथ अधिक से अधिक वैश्य बंधुओं को लाने का संकल्प लिया गया।


सभी युवा घटक प्रभारी शशिकांत कुशवाहा,अंकुश गर्ग, सुरेंद्र सोनी, अमित श्रीवास्तव, राजेश यादव, राहुल केवट, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, चंदे अग्रहरी, ओम प्रकाश ठाकुर, सर्वेश जैन उपस्थित रहें।

कमलेश सोनी जिला महा मंत्री (युवा प्रकोष्ठ) ने आमत्रित युवाओं एवम अतिथि गण तथा अध्यक्ष का वंदन अभिनंदन व आभार व्यक्त किया!!

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On