October 18, 2024 9:47 AM

Menu

प्रधान संघ ने खंड विकास अधिकारी विकासखंड दुद्धी को छः सूत्री मांग पत्र सौंपा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम प्रधान को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को प्रधानसंघ प्रतिनिधिगणों द्वारा छः सूत्री मांग पत्र सौंपा।

ज्ञात कराना है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधिगणों द्वारा मनरेगा योजना में कार्य स्थल एन एम एम एस ऐप के माध्यम से मजदूरों का दो बार नेटवर्किंग समस्या के कारण दो बार मस्ट्रोल चढ़ाना में असुविधा के कारण मस्टरोल शून्य हो रहा है जिसके कारण शासन द्वारा निर्देशित मनरेगा डिवीजन द्वारा दिए गए आदेश को वापस लिए जाने, ₹213 की मजदूरी को बढ़ाकर ₹400 करने व मेशन की मजदूरी मजदूरों के साथ भुगतान करने,पंचायत सहायक शौचालय केयरटेकर एवं ग्राम प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार से अलग से करने का वादा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया था जिसको अविलंब अमल में लाए जाने, ₹500000 तक के मनरेगा मटेरियल का भुगतान ग्राम पंचायत को भुगतान का अधिकार दिए जाने, मनरेगा से मनरेगा को समय से भुगतान नहीं होने के कारण सप्लायर मटेरियल देने में आनाकानी करते हैं अतः भुगतान एक माह में कराने, प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, नालियों आदि के निर्माण में नदियों से बोल्डर बालू का यूपी अनुमति दिए जाने आदि संबंधी मांग पत्र सौंपकर जनहित के मांग को पूर्ण किए जाने की मांग की गई ।

इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष गुंजा देवी, अरविंद कुमार जयसवाल,सरिता देवी, आनंद कुमार यादव, जगत नारायण यादव, सुरेश चंद आदि ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On