जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र
दुद्धी – भाकपा नें महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार दुद्धी को धरना उपरांत ज्ञापन सौपा दुद्धी को जिला बनाने, न्यूनतम मजदूरी 600 करने, अवैध उत्खनन पर माफिया राज खत्म करने आदि मुद्दों पर उठी आवाज दुद्धी सोनभद्र तहसील परिसर अंतर्गत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) भाकपा के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदूषण की मार आदिवासी बाहुल्य तहसील दुद्धी झेल रहााहै।
फर्जी बिजली का बिलिंग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा बिजली उत्पादक क्षेत्र अंधकार में हैं , मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और लगातार कार्य दिवस की कटौती हो रही, महंगाई और भुखमरी के हिसाब से कम से कम ₹600 दैनिक मजदूरी और 200 दिन का काम का गारंटी दिलाए जाने, प्रति यूनिट 15 किग्रा राशन प्रदान करने, अवैध उत्खनन को रोके जाने और माफिया राज खत्मकर बालू – बोल्डर कि सस्ते दर पर उपलब्धता कराए जाने, आदिवासी महिला दलित उत्पीड़न, प्रदूषण, विस्थापन आदि मुद्दों पर जमकर वक्ताओं ने मुखर होकर बात शासन व्यवस्था को लेकर उठाई।
प्रभु सिंह कुशवाहा ने दुद्धी को जिला बनाए जाने के मुद्दे को अंगीकार कर शीघ्र जिला बनाए जाने की मांग किया।इस मौके पर खेमस के शंकर कोल,सुरेश कोल, लाल सिंह प्रभु सिंह, नंदलाल यादव नारद मुनि एवं अनिल कुमार आदि वक्ताओं ने संबोधित किया इस मौके पर शिव कुमारी देवी सावित्री देवी राजमती देवी उदयलाल, मान सिंह गौड़ रामनाथ भुइयां, रामसुंदर, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
संचालन बीगन राम गोंड द्वारा किया गया।तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांग पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी संबंधित पत्र तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा को सौंपा गया।