सोनभद्र – सोन प्रभात / रविकांत गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी
सोनभद्र- दुद्धी विधायक ने अपने खिलाफ जारी वारंट को लेकर विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी है । दुद्धी विधायक राम दुलार गौड़ ने कहां की वह मुख्यमंत्री की मन्डलीय समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे । मुख्यमंत्री ने विंध्याचल मंडल के सभी विधायकों के बैठक लेकर समीक्षा की । इस कारण वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके थे । माननीय न्यायालय से हाजिरी माफ़ी लगाई गई थी, हो सकता है कि राजनीतिक रंजिश बस मेरी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह से विरोधियों द्वारा कृत किया गया हो । मैं मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक की सभी विधायकों के साथ बैठक में शामिल था । जिसका फोटो जारी कर रहा हूं ।
पिछली खबर यहां पढ़ें: विधानसभा दुद्धी के विधायक रामदुलार गोंड के खिलाफ हुआ गिरफ्तारी का वारंट जारी।
दुद्धी विधायक ने कहा माननीय न्यायालय के ऊपर कोई नहीं है । माननीय न्यायालय का मैं सम्मान करता हूं मैं अगली नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित रहूंगा । विरोधियों द्वारा मुझे राजनीति में फसाया गया था जो गलत है । जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय के अदालत में चल रहा है, और मुझे न्यायालय के न्याय पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा और विरोधियों और मुझे गलत मुकदमे में फंसा कर प्रताड़ित करने वालों का मुंह काला होगा ।