म्योरपुर /पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के अन्तर्गत स्थानीय विद्यालयों बिड़ला विद्या मंदिर इ० का० म्योरपुर, मून स्टार इंग्लिश स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, माँ महा मैत्रायिनी योगिनी इ० का० म्योरपुर, कैमूर इ० का० म्योरपुर प्रा० वि० म्योरपुर द्वितीय इत्यादि विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक लम्बी मानव श्रृंखला बनायी गयी यातायात श्लोगन लिखे पोस्टर व नारों से जन जागरुकता की गई सभी को यातायात नियमों को बताया गया दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए दो

पहिया वाहनों पर दो से अधिक लोग न बैठें वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करें इत्यादि संदेश दिया गया तथा अंत में खण्ड विकास अधिकारी आज के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नीरज तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमणी पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात नियमों को पालन करेंगे सबको पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे की शपथ दिलाई गई इस मौके पर बि० वि० मं० प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद,ए० आर० पी० म्योरपुर रजनीश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,क्षेत्रीय लेखपाल अनील मौर्या, सुजीत अग्रहरि, दयाराम यादव, अनीता सिंह, महेन्द्र पाठक समेत विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ उपस्थित रहे/

