April 20, 2025 1:13 PM

Menu

सड़कों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी चाक चौबंद।

बभनी/सोनभद्र -सोनप्रभात –
उमेश कुमार –

  • पैदल चलने वालों पर भी रखी जा रही कड़ी निगरानी — संजय पाल।

बभनी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन एक विकराल रूप धारण करती दिख रही है जिसके लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा बार-बार लोगों को लाकडाऊन के नियमों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है जिसके बावजूद गांवों-कस्बों में कुछ लोग मनमानी करते मिलते हैं जिसके लिए बभनी पुलिस पुरी तरह कमर कसते हुए चाक चौबंद निगरानी रखना प्रारंभ कर दी है वहीं सड़कों पर आपातकालीन स्थिति में निकलने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए उपनिरीक्षक संजय पाल ने बताया कि चाहे कोई आपातकालीन स्थिति में ही बाहर क्यों न निकल रहा हो उसपर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पैदल चलने वालों के ऊपर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पूछताछ के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। हेड कांस्टेबल डीपी गौतम ने बताया कि गांवों कस्बों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ,जिससे लोग लाकडाऊन के नियमों का अनदेखा न कर सकें । संजय पाल ने बताया कि मनमानी करने वालों को सजा देकर छोंडा़ जा रहा है , जिससे वे कभी मनमानी तरीके से लाकडाऊन के नियमों का उल्लघंन न कर सकें। गांवों में अंन्नपूर्णां बैंक के तहत राहत सामग्री का भी वितरण भी किया जा रहा है।और लोगों से बाहर न निकलने की बार-बार अपील भी की जा रही है जिससे लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On