February 23, 2025 9:46 PM

Menu

बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, घायल।

  • घटना म्योरपुर मुख्य मार्ग डुमरडीहा गांव का

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

(दुद्धी/सोनभद्र)आज सुबह 9:00 बजे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा सड़क किनारे जा रहे दो साइकिल सवार बच्चों को,बाइक सवार प्रेम कुमार प्रजापति उम्र 22 पुत्र स्वर्गी सोहरलाल किरबिल पोखरा टोला का निवासी जो दुद्धी किसी काम से आया हुआ था और वापस घर जा रहा था की सड़क किनारे जा रहे हैं साइकिल सवार दो बच्चे
(1)दीपक उम्र 12 वर्ष पुत्र राकेश डुमरडीहा हनुमान मन्दिर व( 2)रासबिहारी 16 वर्ष पुत्र स्वर्गी रामलाल डुमरडीहा हनुमान मंदिर के पास निवासियों के साइकिल में जा भिड़ा जिससे बाइक सवार और साइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

राहगीरों ने घायलो को देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची दुद्धी पुलिस के एसआई राम बच्चन हेड कांस्टेबल शोभ नाथ,राजीव यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार व घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक विनोद सिंह द्वारा तीनों का इलाज चल रहा है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On