- क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ जिंदाबाद के लगे नारे।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
सोनभद्र लंबित बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल विकास निधि से अधिवक्ताओं के लिए सार्वजनिक हाल व शौचालय निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट द्वारा कर भूमि पूजन का दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट ने कुदाल चलाकर धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प के सानिध्य में भारतीय परंपरा अनुसार औपचारिक शुरुआत किया l
दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गौड़ जिंदाबाद, भारत माता की जय, हर हर महादेव के नारे के बीच सिविल बार एसोसिएशन के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट, सूर्यकांत तिवारी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार जायसवाल, राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट, राजेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट की उपस्थिति व कैलाश कुमार गुप्ता एडवोकेट,अरुणोदय जौहरी एडवोकेट के सानिध्य में कार्यदायी संस्था के जेई एस पी सिंह की मौजूदगी में ऐतिहासिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ l दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि इस पुनीत पावन कार्य में लोकप्रिय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l माननीय हाईकोर्ट द्वारा प्रेषित ए डीजे व ए सी जी एम कोर्ट स्थापना के लिए विधायक द्वारा किए गए शानदार पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि न्यायालय के विस्तार हेतू जल्द ही शुभ समाचार मिलने को है और अधिवक्ताओं की आशाएं शीघ्र पूर्ण होगी l
info@sonprabhat.live