सोनभद्र:करमा थाना क्षेत्र के केकराही रेलवे क्रॉसिंग के सामने मुख्य रोड मिर्जापुर सोनभद्र पर बुधवार को दोपहर लगभग बारह बजे बाइक सवार व टैम्पो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें वाइक सवार पति पत्नी व पुत्र गिरकर कर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केकराही में भर्ती कराया जहां प्रथम उपचार कर जिलाअस्पताल से रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बैडाड़ निवासी विश्वास मौर्या (30)वर्ष पुत्र ओम प्रकाश मौर्या अपनी पत्नी पूनम(28)वर्ष व बच्चे प्रिंस(9)वर्ष के साथ वैष्णव देवी दर्शन करने ओबरा जा रहे थे। पत्नी सुमन के गोद में दो वर्षीय बच्चा जय भी था परंतु उसे थोड़ा भी खरोच नहीं है।विश्वास जैसे ही रेलवे क्रासिंग केकराही बाजार में पहुँचा सामने से आ रही टैम्पो ने विपरीत दिशा में बाइक वाइक में ठोकर मार दिया जिसमें विश्वास का दाहिना पैर टूट गया व शिर में गम्भीर चोटे आयी है वही पत्नी पूनम दाहिने हाथ व शर फट जानें से गम्भीर हो गई बेटा प्रिंस के शर में गम्भीर चोटे आयी हैं।भाजपा नेता पंडित विपिन तिवारी ने लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकाराही में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉ0 राकेश सिंह ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर है प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।डॉ मौर्य ने बताया कि विश्वास का दाहिना पैर फैक्चर व शर में गम्भीर चोटे पत्नी व बेटा आयी हैं ।जिसमें दो साल का बेटा पूरी तरह सुरक्षित है।इस दौरान डॉ राकेश सिंह के अलावा फार्मासिस्ट सुधीर कुमार, एलटी धर्मदेव, स्वीकार बबलू, के साथ स्टॉप नर्स ने घायल का प्रथम उपचार किया। भाजपा नेता विपिन तिवारी ने सीएमओ एवं थाना पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि टैम्पो पर यदि प्रशासन लगाम न लगाया तो आयेदिन इसी तरह की घटनाएं घटती रहेगी।क्योंकि बीते दिनों करकी माइन पांपी में टैम्पो चालक ने सगड़ी सवार को ठोकर मार दिया जिसमें अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वही मनीष मिश्र भाजपा मंडल महामंत्री ने कहा कि आये दिन हो रही घटनाओं का कारण मुख्य रोड पर रखी बालू गिट्टी है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।