सोनभद्र(अनिल कुमार अग्रहरि)सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाडी डाड से गुरमुरा के बीच चोपन के तरफ से जा रही बैगनार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए पलट गई जिसमें दो कार सवार घायल हो गया
बृहस्पतिवार के लगभग 3:30 मिनट पर भोर में चोपन थाना क्षेत्र के जवाडी डांड से गुरमुरा के बीच चोपन के तरफ से सिंगरौली जा रही बैगनार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दुसरे साईड जाकर पलट गई जिसमें गंभीर रूप से घायल शिवेंद्र कुमार पुत्र राधामोहन, निवासी सिंगरौली एमपी हो गया मनोज कुमार पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी सिंगरौली एमपी को हल्के फुल्के चोट आई बताया जा रहा है
वहीं सूचना पाकर मौके पहुंची डायल 112 चोपन पीआरबी ने ऐम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया।