January 13, 2025 1:01 PM

Menu

दुद्धी : शांति पूर्वक मनाए शब्बेबारात व होली का त्यौहार, बैठक संपन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय कोतवाली परिसर में गुरुवार को आगामी पर्व शब्बेबारात रंगों का पर्व होली को लेकर नवागत उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | बैठक में सीओ आशीष मिश्रा ने दोनों समुदाय के लोगों से अपने अपने त्यौहारों के मनाए जाने को लेकर जानकारी ली गयी जिस पर नंदलाल अग्रहरी ,कन्हैया लाल अग्रहरी ने होली त्यौहार के आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 6 मार्च रात्रि 12 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा ,7 मार्च को संकट मोचन मंदिर पर फाग उत्सव का कार्यक्रम होगा वहीं 8 मार्च को रंगों का त्यौहार होली मनाई जाएगी , वहीं मुस्लिम पक्ष से सैफुल्लाह उर्फ लाला बाबु एडवोकेट ने अधिकारियों को बताया कि मुस्लिमो का शब्बे बारात का पर्व 7 मार्च को मनाया जाएगा जिसमें शाम ऐशा के नमाज के बाद मस्जिद प्रांगण में तक़रीर का कार्यक्रम का आयोजन होगा | फज्र के नमाज के बाद लोग सुबह कब्रिस्तान जाकर फ़ातिहा पढ़ कर अपने घरों को वापस होंगे यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे तक सम्पन्न हो जाएगा| इसके अलावा बीडर प्रधान रामसुरेश ,टेढ़ा प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ,निमियाडीह के उदय गुप्ता ने भी अपने यहां आयोजन को लेकर जानकारी दी| सुरेंद्र गुप्ता ने होली त्यौहार में साफ सफाई व बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने की मांग उठाई| डॉ लवकुश ने कहा होली में रैश ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती है ऐसे में हम सब को मानवता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाना है | सीओ आशीष मिश्रा ने कहा कि त्यौहार को हर्षोउल्लास से मनाए ,रंगों के त्यौहार में नशे के प्रयोग से बचे और विशेषकर युवा को इसको गंभीरता से ले कही भी कोई ऐसा हुड़दंग ना करे कि लेने के देने पड़ जाए जिससे त्यौहार में कोई खलल ना हो |उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग अपने अपने त्यौहारों को सौहार्द से मनाए , होली में विशेषकर नशा के सेवन बचे ,वहीं डीजे की ध्वनि भी मानक से तेज ना रखे जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो ,बाकी प्रशासन ने अपने तरफ से तैयारियां कर ली है ,त्यौहार में उपद्रव करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी|उन्होंने नगर इओ भारत सिंह को सुचारू रूप से जलापूर्ति के निर्देश दिए वहीं बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज को विद्युत व्यवस्था माकूल रखने की ताकीद की|इस मौके पर जितेंद्र श्रीवास्तव , कुलभूषण पांडेय , संदीप गुप्ता , दिलीप पांडेय , राफ़े खान ,इब्राहिम खान के संख्या में तमाम गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहें|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On