February 7, 2025 2:49 AM

Menu

मंडलायुक्त ने कनहर डैम का किया निरीक्षण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार में निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी ने निरीक्षण शनिवार को किया। अमवार पहुंचे मंडलायुक्त ने मैप के माध्यम से परियोजना के निर्माणकार्य की कार्य प्रगति जान। उन्होंने डैम निर्माण में आ रहे बाधाओं को जाना और तत्काल उसके समाधान के निर्देश सम्बंधितो को दिए इस दौरान अभियंताओं ने बताया यह बांध 39 .9 मीटर ऊंची बनी है वर्तमान सभी रेडियल गेट लगा दिए है और बायीं रॉक फिल डैम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो जून तक पूरा हो जाएगा। मंडलायुक्त ने प्रेस वार्ता में बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य बहुत पुराना है वर्तमान में इसके कार्य ठीक ढंग से चल रहा है जो तय समय में पूरी होगी।उन्होंने विस्थापितों की समस्याओं के बाबत बताया कि डूब क्षेत्र के लोगो की जो भी समस्याएं है शासनादेश के आधार पर निस्तारित किया जाएगा । डूब क्षेत्र के विस्थापित जिन्हे पुनर्वास पैकेज व प्लाट आवंटित हुए है वे डूब क्षेत्र खाली करे।मंडलायुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए कि वन भूमि हस्तानांतरित में आ रही अवरोध को यथाशीघ्र दूर करे ताकि टनल का इनलेट कार्य प्रारम्भ किया जा सके|अंत में वापस लौटते समय मंडलायुक्त ने डीएम व एसपी व सीडीओ संग पंचमुखी हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन पूजन किये |इससे पूर्व कनहर विस्थापित समिति के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला व महामंत्री चिंतामणि ने 14 सूत्रीय मांगपत्र मंडलायुक्त को सौंपा|
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसपी डॉ यशवीर सिंह ,सीडीओ सौरभ गंगवार,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष मिश्र ,अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,सीमांत अग्रवाल,रामाशीष ,सैयद मोइनुद्दीन के साथ कारदायी संस्था के जीएम संजीव कुमार,आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On