April 20, 2025 1:07 PM

Menu

सोन प्रभात के खबर का असर:– अनुराग अग्रहरि को “अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज ” ने जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा सोनभद्र) बनाया।

  • सबसे पहले सोनप्रभात ने अनुराग अग्रहरि के सामाजिक कार्यों से आम जनता को कराया था रूबरू।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- (सोनप्रभात)

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत दुद्धी के एक सुकुमार युवक ने कोरोना वैश्विक महाभारत में अपने मानवीय मूल्य को प्राथमिकता देकर सच्ची लगन और भक्ति से असहाय गरीबों की सेवा कर समाज के वरिष्ठ जनों के ह्रदय में अपना स्थान सुनिश्चित कर लोगों के मन में यह उम्मीद कायम की।


स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यह पंक्ति — ” तरक्की अपने दम पर हासिल की जाती है , दूसरों के कंधों पर तो, सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं ” यह उक्ति दुद्धी नगर के निवासी अनुराग अग्रहरि पर फिट बैठती है। कल देर शाम को अनुराग अग्रहरी को अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज की ओर से सोनभद्र जिले का युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिससे अग्रहरि समाज के युवाओं के साथ ही साथ अन्य समाज के युवाओं में खुशी की लहर है।केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने ढेर सारी शुभकामनाएं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा को दिया। और लगन से बिना किसी की परवाह किए मानवीय मूल्यों पर खरा उतरने के लिए सतत संघर्षसील बने रहने का आशीर्वाद दिया ।साथ ही प्रभाकर अग्रहरि , महेश गुप्ता ,प्रियांशु अग्रहरि ,छोटू अग्रहरी,सुमित अग्रहरि में अपने युवा साथी अनुराग के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष ब्यक्त किया।

प्रयागराज के निवासी एएवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने बताया कि कल बुधवार 22 तारीख दुद्धी के अनुराग अग्रहरि को सोनभद्र जिला का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।इन्होंने पूरे लॉक डाउन के दौरान समाज मे जरूरतमंदों की अभूतपूर्व सेवा की और कर रहें है, जिसे लेकर हमारी संस्था ने इन्हें सोनभद्र का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।उन्होंने बताया कि उनके संगठन / संस्था भारत के साथ ही साथ विदेश में भी कार्य करती है।भारत में 48 लाख लोग इस संस्था से जुड़े है,वहीं विदेशों से 17 हजार अग्रहरि परिवार हमारे सदस्य है।
कर्मठशील कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज के दबे कुचले लोगों के साथ ही साथ गौ सेवा करने में लगे अनुराग अग्रहरि ने अपने आपको युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने से प्रसन्नता जाहिर की।

  • अनुराग अग्रहरि बने अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज( एएवीएस) युवा जिलाध्यक्ष।
  • अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किया मनोनीत ,युवाओं में खुशी की लहर।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिल्ली निवासी संगठन मंत्री शशिभूषण अग्रहरि , लुधियाना निवासी , संस्थापक एससी गुप्ता ,रायपुर के नरम चंद्र गुप्ता, नागपुर के नरेश मोहन गुप्ता ,लखनऊ के रामचंद्र अग्रहरि, मुम्बई के सुजीत रामकुमार अग्रहरि ,मुम्बई के प्रभारी राजा अग्रहरि ,महाराष्ट्रा के अध्यक्ष रणजीत शिव कुमार अग्रहरि को धन्यवाद ज्ञापित किया है,उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। दुद्धी के रियल हीरो ने सभी को आश्वस्त करते हुए और आभार जताते हुए अनवरत लगन से समाज देश और नगर की सच्चे मन से मानवीय आधार पर सेवा करने की शपथ ली ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On