April 20, 2025 1:13 PM

Menu

अध्यापकों के द्वारा किया जा रहा है राहत सामग्री का वितरण

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र(सोनप्रभात)

जिला बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के विकासखण्ड दुद्धी के अध्यपको द्वारा 168 राहत सामग्री वितरित किया दुद्धी नगर में असहायों को वितरण के लिए 67 खाद्यान्न किट नगर अध्यक्ष एवम अधिशासी अधिकारी को अध्यापको द्वारा सौपे गए

  • पूरे जिले में अब तक 3550 राहत सामग्री पैकेज शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए

अखबार हाकरों को 11 राशन किट दिया गया

दुद्धी,सोनभद्र-विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल की मौजूदगी में जिला बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के विकासखंड बुद्धि के अध्यापक गणों के सहयोग से आज दोपहर लगभग 2:00 बजे खाद्यान्न का 168 किट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी दूधी साथी समस्त अध्यापक गणों की उपस्थिति में खाद्यान्न केट असहाय जरूरतमंदों के लिए वितरण करने हेतु 168 खाद्यान्न केट वितरण किया गया जिसमें नगर पंचायत दुद्धी को 67 खाद्यान्न किट अधिशासी अधिकारी दुद्धी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी को नगर में गरीबों को वितरण के लिए सौपे गए साथ ही 90 किट ग्रामीणों को वितरण के लिए दुद्धी ब्लाक को 100 पर गए जिसमें 40 पात्रों को मौके पर ही बीआरसी कार्यालय कैंपस में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी, नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी दुद्धी के कर कमलों द्वारा मौके पर दिया गया । साथ ही 11 राशन किट अखबार के हाकरो के लिए दिया गया । इस मौके पर एबीआरसी आलोक कुमार सिंह, अध्यक्ष शैलेश ,मोहन, श्यामबिहारी चौधरी, नीरज कनौजिया, जितेंद्र चौबे, भोलानाथ अग्रहरी, मुसी राम ,अविनाश गुप्ता अनिल ,विकास ,समीर ,यशवंत ,पीयूष व आशीष आदि मौके पर मौजूद रहे । इस नेक कार्य की शिक्षा जगत के लोगों द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा नगर के प्रबुद्ध जनों ने किया ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On