December 23, 2024 12:13 AM

Menu

होली त्योहार में खूनी होली में शामिल सात लोग गिरफ्तार।


सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

  • थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-114/2023 धारा 34, 147, 148, 504, 506, 308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकरण मे 07 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के आदेश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में घटना दिनांक 08.03.2023 के सुबह 14.15 बजे दिन मे चण्डी तिराहे से मे अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादिनी के पुत्र कृष केशरी (उम्र करीब 16 वर्ष) को बैट व स्टम्प से सिर पर मारना पिटना जिससे गंभीर चोटें आना व मौके पर ही बेहोश हो जाना तथा जाते समय गाली गलौज व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री अजय कुमार बियार पुत्र रामनरेश बियार ग्राम नौगॉव खुर्द थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-114/2023 धारा 34, 147, 148, 504,506,308 भा0द0वि0 बनाम 1. राहुल मिश्रा पुत्र प्रभाशंकर मिश्रा निवासी विकासनगर थाना रा0गंज 2. विकास चौबे पुत्र श्यामधर चौबे निवासी नंदना थाना रायपुर 3. अंकित शर्मा पुत्र स्व0 अशोक शर्मा निवासी वार्ड नं0 05 विकास नगर कालोनी रा0गंज 4. अनूप चौबे पुत्र पुत्र धनेश्वर चौबे निवारी वार्ड नं0 05 कस्बा रा0गंज 5. विकास सिंह पटेल पुत्र स्व0 अजय सिंह पटेल निवासी वार्ड नं0 03 विकासनगर रा0गंज 6. महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकल पुत्र मृगराज सिंह निवासी वार्ड नं0 05 विकासनगर रा0गंज 7. वृजेश कुमार उर्फ बिल्डर पुत्र श्री गोपाल निवासी वार्ड नं0 14 पूरब मोहाल रा0गंज,सोनभद्र के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम मे उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अमित कुमार व हे0का0 विजय शंकर यादव मय वाहन सरकारी यूपी 64 जी 0313 मय चालक का0 अल्पित सोनकर व उ0नि0 अफरोज आलम मय हमराह का0 आशीष कुमार यादव मय वाहन सरकारी यूपी 64 जी 0375 मय चालक का0 शिवबालक यादव के रवाना होकर मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्तगण उपरोक्त की सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो/विडियो मे मोटर साइकिल पर सवार व मजरूब कृष केशरी को बैट/डण्डा से मारकर मोटर साइकिल पर बैठकर भागते समय स्थानीय लोगो के द्वारा एक स्वर मे पहचान कर तस्दीक किये जाने पर नामित अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु जरिये पूर्व से मामुर मुखबिर की सूचना पर की होली के दिन चण्डी तिराहे पर हुए मार पीट मे नामित अभियुक्त रेलवे स्टेशन पर बैठे है। कही पर भागने के फिराक मे बैठे है ट्रेन पकड़कर इलाहाबाद जाने के फिराक मे है। इस सूचना पर थाना स्थानीय के रेलवे स्टेशन,सोनभद्र पर जाकर ट्रेन की इंतजार मे बैठे थे मुखबिर के इशारे पर एक बारगी दबिश देकर 07 नफर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। जिसका गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-

गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 09.03.2023 को समय 23.01 बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन के पास थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.राहुल मिश्रा पुत्र प्रभाशंकर मिश्रा, निवासी विकासनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष ।
2.विकास चौबे पुत्र श्यामबिहारी चौबे, निवासी नंदना, थाना रायपुर, उम्र लगभग 24 वर्ष ।
3.अंकित शर्मा पुत्र स्व0 अशोक शर्मा, निवासी वार्ड नं0 05 विकास नगर कालोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष ।
4.अनुपम चौबे उर्फ अनूप चौबे पुत्र धनेश्वर चौबे, निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
5.विकास सिंह पटेल पुत्र स्व0 अजय सिंह पटेल, निवासी वार्ड नं0 03 विकासनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
6.महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकल पुत्र मृगराज सिंह, निवासी वार्ड नं0 05 विकासनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
7.वृजेश कुमार उर्फ बिल्डर पुत्र श्री गोपाल, निवासी वार्ड नं0 14 पूरब मोहाल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद बैट व एक अदद स्टम्प खून बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी-

  1. चौकी प्रभारी उ0नि0 संजय कुमार सिंह, लोढ़ी अस्पताल, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    2.उ0नि0 मो0 अफरोज आलम, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    3.मुख्य आरक्षी विजय शंकर यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    4.मुख्य आरक्षी अमित कुमार सिंह, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    5.आरक्षी आशीष कुमार यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    6.आरक्षी शिवबालक यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
    7.आरक्षी अल्पित सोनकर चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On