December 22, 2024 7:16 PM

Menu

एक्शन एडएसोसियशन के सहयोग से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।


सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

आज दिनांक 11मार्च को जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के सुदूर पहाड़ी इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों , आदिवासी गांव सुअर सोत के राम लीला मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया इस मौके संस्था एक्शन एड एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की आज महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है यदि महिलाएं जागरूक हो जाए तो निश्चित रूप से उनके घर , परिवार, क्षेत्र आदि का विकाश होगा और महिला पुरुष में जो असमानता है वह समाप्त हो जायेगी साथ ही साथ संविधान की उद्देशिका के बारे में जानकारी दी गई । सुअर सोत चौकी प्रभारी श्री धर्मेंद्र यादव जी ने बताए की महिला सुरक्षा और संरक्षण के लिए सरकारी हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था है । जिसका आप लोग सदउपयोग करे । और महिलाओ की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हम सभी तैयार है। तथा आप सभी महिला जागरूक हो और अपने हक अधिकार को समझे , और सशक्त बने ।

ग्राम पंचायत सुअर सोत के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष नगवा श्री लालता प्रसाद यादव जी ने बताए की भारतीय इतिहास में महिलाओं का काफी योगदान रहा है जैसे रानी लक्ष्मी बाई, सावित्री बाई फुले , फातिमा शेख,हजरत महल,आदि का बड़ा ही सराहनीय कार्य रहा है आज सभी को महिलाओ को उनके बताए गए रास्ते पर चलने की ज़रूरत है राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय सुअर सोत के प्रधानाचार्या श्री मति रामेश्वरी जी ने बताया की आप सभी महिलाओ का विकाश तभी होगा जब आप अपने बालिकाओं को स्कूल की मुख्य धारा से जोड़ेगी । इसी कड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुअर सोत की बसंती देवी खरवार ने बताया की हम सभी महिलाओ का विकाश तभी हो सकता है जब हम शराब बंदी करे । क्योंकि शराब पीकर पुरुष महिलाओ को बहुत ही प्रताड़ित करते है ।
अयोध्या प्रसाद ने बताया की हर समाज में महिलाओं को एक साथ लाने की जरूरत है क्योंकि सैंवैधानिक मूल्यों जैसे समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता समाज में कायम रहे यही हम सभी का संकल्प है। इसी क्रम में राजेश्वर जी श्रम विभाग की योजनाएं पर विस्तृत जानकारी साझा कर महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने पर समझ पैदा किया , इसलाम जी ने भी महिलाओ को आगे बढ़ाने और इतिहास में महिलाओं द्वारा किया गए प्रयासों को साझा किए।
इसी क्रम में नौगढ़ से श्री रामकृत जी ने भी महिलाओ को संगठित होने के लिए संकल्पित कराया। और ग्राम पंचायत सुअर सोत के कोटेदार धर्मेंद्र जी व पंचायत मित्र बालेश्वर प्रजापति ने भी पचायत स्तर पर महिलाओ की समस्याओं का निदान करने के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है और हम सभी आप महिलाओ के साथ है इस मौके पर वैलेंटायर्स तवाहिद जीऔर माया जी ने धन्यवाद ज्ञापन का कार्य किए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On