April 20, 2025 1:13 PM

Menu

लाकडाउन 2.0-: प्राथमिक शिक्षक संघ, म्योरपुर, सोनभद्र के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपी गई राहत सामग्री।

  • सर्वेश कुमार गुप्त ‘प्रखर’- सोनप्रभात

         रेनुकूट /सोनभद्र

म्योरपुर । कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लाकडाउन को 3 मई तक बढ़ा  दिया गया है। इसको देखते हुए म्योरपुर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव और महामंत्री बब्बन गुप्ता के नेतृत्व में लाकडाउन द्वितीय चरण में आज गुरुवार को ब्लॉक म्योरपुर में 25 पैकेट सूखा राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया ।

इस प्रकार अब तक प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 125 पैकेट खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय जी को उपलब्ध कराया जा चुका है। इस आपदा की घड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव और महामन्त्री बब्बन गुप्ता जी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी मे हम हर संभव गरीबो की मदद करते रहेंगे। इस मौके पर म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय जी ने कहा कि हमारा पूरा शिक्षक परिवार बड़ी जिम्मेदारी से इस वैश्विक महामारी से लड़ता रहेगा और ब्लॉक में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए पूरा प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सर्वेश कुमार गुप्ता ( ब्लॉक संरक्षक एवम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष), धर्मेंद्र कुमार यादव (ब्लॉक् अध्यक्ष ), बब्बन प्रसाद गुप्ता (महामंत्री), विनोद गुप्ता (कोषाध्यक्ष), पवन शुक्लेश (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) , अनिल द्विवेदी (उपाध्यक्ष) , राकेश दुबे (प्रचार मंत्री), अश्वनी यादव (संयुक्त मंत्री) शारदा प्रसाद (ब्लॉक प्रवक्ता ) अजीत गुप्ता तथा वैचारिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता, अवध बिहारी सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On