December 24, 2024 11:42 PM

Menu

सचिव से त्रस्त होकर प्रधान ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार , सचिव के अन्य ग्राम पंचायतों में यही हाल।


सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के विकासखंड नगवां के ग्राम पंचायत नगवां के ग्राम प्रधान बुंदे ने आरोप लगाया है कि कम पढ़ा लिखा हूँ। कम पढ़ा लिखा होने के नाते ग्राम सचिव जंक्शन कुजूर व सप्लायर उमेश के द्वारा मिलकर के हमारा कंप्यूटर हुआ ग्राम पंचायत का डोंगल सिस्टम ठीक कराने के नाम पर कई महीनों से लेकर के गायब हैं। प्रधान को शक है कि कहीं उनके डोंगल का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत लिखित रूप से 3 मार्च को रामचरण प्रसाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत नगवां सोनभद्र को दिया गया है उसके बावजूद भी सचिव वह सप्लायर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया ग्राम प्रधान ने कहा कि इस सरकार में आदिवासी व जनजाति के प्रधानों का केवल शोषण किया जा रहा है सरकार केवल हम लोगों के प्रति दिखावा कर रही है सचिव व सप्लायर इतने दबंग किस्म के लोग हैं कि हमारी एक नहीं सुनी जाती जिसके वजह से हमारा गांव विकास से काफी दूर है जब इस संबंध में रामचरण प्रसाद सहायक विकास अधिकारी से पूछा गया तो बताया कि हमारे पास भी ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित शिकायत दिया गया है मैं जांच करा कर कार्रवाई करूंगा ग्राम प्रधान ने कहा कि अगर समय रहते हमारे गांव का कंप्यूटर वर्ड डोंगल नहीं वापस किया गया तो हम जिलाधिकारी महोदय के यहां जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे और हम मांग करते हैं कि सचिव व सप्लायर की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और ग्राम पंचायत नगमा से तत्काल हटाया जाए ताकि दूसरे सचिव सप्लायर के साथ मिलकर के हम अपने गांव का विकास कर सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On