घोरावल/पी डी/सोनप्रभात
सोनभद्र:- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कनेटी में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली ने एक बालिका की जान ले ली। साधना उर्फ सुघरी 10 वर्ष पुत्री ननहारू निवासी कनेटी की मौत हो गई।
बताया गया कि वह और उसकी मां दोनों खेत में घास काट रही थी। तेज चमक के साथ बिजली गिरी।
इतने में साधना गिर पड़ी उसकी मां ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर जुटे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका कक्षा पांच की छात्रा थी, प्राथमिक विद्यालय कनेटी में पढ़ती थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।