gtag('config', 'UA-178504858-1'); समाजसेवी मोनू तिवारी ने मास्क और सेनेटाइजर का किया मांग, - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

समाजसेवी मोनू तिवारी ने मास्क और सेनेटाइजर का किया मांग,

 

सोनभद्र / बभनी सोनप्रभात
उमेश कुमार –

बभनी। बिकासखण्ड से सटे गांव धरतीडाड़ निवासी समाज सेवक के रूप में कार्य कर रहे मोनू तिवारी जी ने कहा की मैं समाज सेवक होने के नाते अपने उत्तर प्रदेश सरकार से सोनभद्र जिले के म्योरपुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेंदुर ग्रामसभा में मास्क और सेनिटाइजर का वितरण प्रशासन के द्वारा कराया जाना चाहिए जो अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है। मोदी सरकार के द्वारा आह्वान किया गया है कि किसी भी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकले आगे, मोनू तिवारी जी के द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में मेरे द्वारा ट्वीटर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र को ग्राम पंचायतों मे जरूरतमन्दों को पर्याप्त मात्रा मे मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने को लेकर निवेदन किया गया था। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग कर सरकार के दिशानिर्देशन में विश्व व्यापी महामारी के रूप में फैले कोरोना से बच सके।
हम लोगो के द्वारा ग्राम पंचायत के कुछ जरूरत मन्द लोगो को भोजन देने से लेकर कई बुनियादी सुविधाओं का यथासंभव मदद की जा रही हैं।

सोनभद्र के खबरों से जुङे रहने हेतु डॉउनलोड करे।
सोनप्रभात न्यूज़ एप्पलीकेशन।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close