- नगर पंचायत को पथ प्रकाश साफ-सफाई, स्वच्छ पानी व गलियों की सड़के ठीक करने के निर्देश।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सद्भावना कमेटी की बैठक कस्बा चौकी में आगामी पावन पर्व चैत्र रामनवमी एवं रमजान के अवसर पर उल्लास के वातावरण में आपसी सद्भाव भाईचारे के बीच त्यौहार मनाए जाने की अपील तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा नें की, सद्भावना बैठक में साफ-सफाई पथ प्रकाश एवं नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ पीने योग्य पानी विद्युत कटौती के उपरांत जनरेटर से किए जाने की प्रबुद्ध जनों के मांग के मद्देनजर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने का सख्त निर्देश नगर पंचायत को दिया गया।
ध्वनि प्रदूषण मुक्त धीमी आवाज में त्यौहार मनाए जाने एवं अराजक तत्वों पर प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई किए जाने की बात कही l इस बीच नगर पंचायत सामुदायिक शौचालय म्योरपुर रोड बस स्टैंड दुद्धी पर बंद पड़े ताले को खोले जाने व खुले में शौचालय का पानी बंद करने संबंधित बात पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी को मौका मुआयना कर समस्या का निराकरण शीघ्र जनहित में करने का निर्देश दिया गया l त्यौहार के मद्देनजर कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं होगी और किसी भी प्रकार के विवाद में प्रशासन मुस्तैदी के साथ सहयोग के लिए तत्परता से कार्य करेगी l चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन का सहयोग करने की दोनों संप्रदाय से अपील किया गया l निमियाडीह शौचालय के साथ सफाई की बात उदय कुमार द्वारा उठाई गई जिस पर ग्राम प्रधान को साफ सफाई मुकम्मल कराए जाने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर इनकी रही मौजूदगी।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी सुभाष चंद्र राय, कस्बा प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, चौकी प्रभारी अमवार चंद्रशेखर प्रसाद, सहित नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट,दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट श्री रामलीला कमेटी दुद्धी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जामा मस्जिद दुद्धी सदर रहीम बक्श खान जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल,सुरेन्द्र अग्रहरी,सचिव सुरेंद्र कुमार, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, ग्राम प्रधान मुन्ना भारती, प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जयसवाल, सरजू यादव,त्रिभुवन यादव,पीयूष अग्रहरी आदि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.