100 में 60 हमारा 40 में भी बटवारा के तर्ज पर भाजपा कर रही कार्य शक्ति केंद्र विस्तारक जीत सिंह खरवार
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के अति दुरु विकासखंड सागो बांध के शक्ति केंद्र 206,207 पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शक्ति केंद्र विस्तारक जीत सिंह खरवार ने पहुंच शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्षों से मिल आने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी की मजबूती का जायजा लिया श्री खरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता गांव गांव जाकर शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्षों से मिल पन्ना प्रमुख बना रहे हैं उन्होंने कहा कि जब हम पन्ना जीतेंगे तब बूथ जीतेंगे और बूथ जीतेंगे तो विधानसभा जीतेंगे जब विधानसभा जीतेंगे तब हमारा सरकार पूर्ण बहुमत से केंद्र व राज्य में पुनः बनेगी उन्होंने कहा भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है जो आदिवासी गिरीवासी आज तक कच्चे घरों में रहने को विवश थे हमारी सरकार ने उन्हें पक्के मकान दे उनका मान सम्मान बढ़ा रही है उन्होंने कहा हर गरीब को आज राशन मुफ्त में सरकार दे रही है उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार पुनः पूर्ण रूप से बनने जा रही है कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि घर घर जाकर जनता से मिले वह सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षा मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया इस दौरान जिला महा मंत्री शक्ति केंद्र विस्तारक भाजपा जीत सिंह खरवार,म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,शक्ति केंद्र सयोजक सुनील कुमार,बूथ अध्यक्ष लल्लन प्रसाद,राम नारायण, हरि चरण यादव,अम्बिका प्रसाद,प्रबोध,मानिक चन्द यादव,प्रशांत कुमार ओझा,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।