आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पाण्डेय
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव निवासी युवक को पड़ोसी गांव किरवानी निवासी दो युवकों ने अपनी बाइक पर बैठा घर से तीन किमी दूर ललमट्टा नामक जंगल मे ले जा कर बुरी तरह से पिटाई के अचेतावस्था में छोड़ कर चले गए युवक ने कुछ घण्टो बाद होश आने पर किसी तरह परिजनों को सूचित किया घरवाले डायल112 को सूचित कर एम्बुलेंस द्वारा सी एच् सी दाखिल कराया,जहाँ स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
खैराही निवासी मान जीत पुत्र चरण सिंह 32 वर्ष रात्रि में पड़ोस में हो रहे शोर को सुन वहाँ पहुचा तो वहाँ किरवानी निवासी असगर व इरसाद मौजूद थे दोनों ने कहा कि वे एक विक्षिप्त युवक को उसके घर पहुंचाने आये थे चलो तुम्हे भी घर छोड़ देते है ऐसा कह उसे बाइक पर बैठा जंगल मे ले जा बुरी तरह से मार कर घायल कर अचेत कर चले गए म्योरपुर पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।