सोनभद्र/आशीष गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोन प्रभात लाइव
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बकरिहवा तिराहे पर संचालित बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवाकेंद्र में ग्रामीणों के जमा लाखों रुपये का गमन करने के मामले में पुलिस ने बुधवार शाम सेवाकेंद्र के दो संचालको पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। सुरेंद्र पांडेय पुत्र राजेश्वर पांडेय निवासी इंजानी थाना बीजपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कौशर अब्बास पुत्र मंजीर हुसैन निवासी ग्राम कुंडाडीह थाना म्योरपुर व शकुंतला देवी पत्नी जगनरायन निवासी लीलाडेवा थाना बीजपुर ने बकरिहवा स्थित ग्राहक सेवाकेंद्र के अभिलेखों में हेराफेरी और फर्जी हस्ताक्षर बना कर उनके व उनके परिवार सहित अन्य कई ग्रामीणों के खाते में जमा लाखों रुपये निकाल कर गमन कर लिए हैं। थाने में तहरीर देकर गरीबो का जमा धन वापस दिलवाने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की तो पुलिस ने तहरीर के अनुसार तत्काल कौशर अब्बास तथा शकुंतला देवी पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 के तहत मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है। उधर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामला 15 से 20 लाख के गमन का है तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय में हाजिर किया गया है।