सोनभद्र/जितेंद्र चंद्रवंशी /सोनप्रभात लाइव
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम रजखड़ निवासी बीरेन्द्र कुमार पुत्र ओंकार नाथ उम्र लगभग 33 वर्ष नें देर रात्रि अज्ञात कारणों से घर की बल्ली में नायलॉन की रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली l घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा द्वारा कोतवाली दुद्धी को दी गई l सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया l इस आशय की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दी गई l