लिलासी – सोनभद्र रविकांत गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के लिलासी गांव में नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय खेलकूद वालीबाल, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी के श्री जयंत प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में वालीबाल की म्योरपुर ब्लॉक की कुल 12 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल मुकाबला राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी एवं 7 स्टार नौडीहाके बीच हुआ। जिसमें विजेता राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी टीम एवं उपविजेता 7star नौडीहा की टीम रही। कबड्डी में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मुकाबला मां शारदा शिशु मंदिर और राजा चंडोल इंटर कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें विजेता – राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी रही एवं उप विजेता शारदा मंदिर रही। कार्यक्रम में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कमलेश कुमार शिक्षक ने कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए खेल जरूरी है, एवं खेल से आपसी मनमुटाव भी दूर होता है।और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविकांत गुप्ता एडवोकेट रहे, इस अवसर पर दिनेश कुमार संतोष कुमार , अशोक कुमार ,रामसागर , समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live