सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा चोरी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महदोय के कुशल निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27.03.2023 को थाना करमा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01- भूपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र स्व0 प्रवीण मौर्य, निवासी- ग्राम पापी (करकी माइनर), थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष, 02- आकाश मौर्या पुत्र रामसखी, निवासी- ग्राम पापी (करकी माइनर), थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के कब्जे से चोरी गये एक अदद मोटर साईकिल पल्सररजिस्ट्रेशन नंम्बर UP 64 AU 8526,चेचिस नं0- MD2B68BX6NPG11842 मूल्य करीब 50000/-को बरामद कर केकराही बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/413 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का विवरण-
1- भूपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र स्व0 प्रवीण मौर्य, निवासी- ग्राम पापी (करकी माइनर), थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2- आकाश मौर्या पुत्र रामसखी, निवासी- ग्राम पापी (करकी माइनर), थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश मौर्या-
- मु0अ0सं0 47/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-57/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-124/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-151/2022 धारा 411/413/414 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-09/2023 धारा 379/411/413 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त भूपेन्द्र मौर्या-
- मु0अ0सं0 47/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-03/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-57/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-166/2017 धारा 379/411 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-09/2023 धारा 379/411/413 भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
01- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
02- उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
03- हे0का0 मनीराम सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
04- हे0का0 चन्दन सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
05- का0 दीपक कुमार पटेल, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।